Phone pe se loan kaise le ? फोन पे से लोन कैसे ले – क्या आप लोन लेना चाहते है परंतु बैंक के चक्कर लगाना नहीं चाहते तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे अपने mobile se loan kaise le सकते है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट्स करते है तो आपने फोन पे एप के बारे में तो सुना ही होगा और आप ने कभी ना कभी phone pe se payment की होगी या किसी ने आपको फोन पे के जरिए पैसे जरूर भजे होगे परंतु क्या आपको पता है की phonepe se loan भी मिल सकता है परंतु कैसे ?
इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की phone pe se loan kaise milta hai ? और phone pe se kitne rupye tak ka loan le sakte hai ? वो भी हिंदी में अगर आप भी Phonepe app se loan लेना चाहते है तो इस ब्लॉग को अन्त तक जरूर पढ़े।
फोन पे क्या है ? Phone pe kya hai
Phone pe kya hai ? फोन पे एक एप है जिस के जरिए आप अपने बैंक एक्साउन के जरिए किसी को भी पैसे भजे सकते है और फोन पे के जरिए आप किसी से भी पैसे अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते है इसके साथ ही आप फोन पे एप से डिजीटल गोल्ड, लोन, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, फास्ट टैग रिचार्ज, म्यूचुअल फंड निवेश और शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते है इसके साथ ही आप और भी कई ऑनलाइन पेमेंट वाले काम फोन पे एप के जरिए कर सकते है। फोन पे एप भारत में काफी ज्यादा इस्तमाल लिए जाने वाला upi app हैं। तो आइए अब जानते है Phone pe se loan kaise milta hai और phone pe se loan lene par monthly kitna intrest lgta hai?

Phone pe loan kaise deta hai ?
Phone pe app से लोन नहीं मिलता है बल्कि कोई और कम्पनी या बैंक के जरिए हम लोन मिलता है और लोन के पैसे हमे फोन पे में एप में मिलते है। जब हम फोन पे एप खोलते है और loan repayment के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो हमारे सामने बहुत से बैंक और कम्पनियों के नाम आ जाते है जो हमे लोन देती है।
Kya mobile se loan le skte hai ? Phone pe se loan kaise lete hai
Kya phonepe se loan le skte hai ? हा अगर आपका सीवियर स्कोर 700 से ज्यादा है तो आप बड़ी ही आसानी से फोन पे एप से लोन ले सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं होगी और कुछ ही मिनिट में आपका लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगे अगर आप phone pe se loan kaise le ? इस विषय में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को अन्त तक पढ़े इसमें हमने बताया है की फोन पे से लोन कैसे मिलता है
- Binance par KYC kaise kare Mobile
- शेयर बाजार क्या है ?
- Crypto currency क्या है?
- How to get DJ Alok for Free
Phone pe loan kaise deta hai ?
Phone pe loan हमे दूसरे बैंक और कंपनियों के जरिए मिलता है जैसे हम फोन पे एप को ओपन करते है और लोन
Phone pe / Money view app se Kitna loan milta hai?
phone pe app se kitna loan milta hai ? Phone pe se kitne rupye tak ka loan le skte hai ? – फोन पे से आप 5,000 से 50,000 रुपए तक का लोन तुरंत ले सकते है और अगर आप लोन में लिए गए पैसों को निश्चित समय में फोन पे को वापस कर देते है तो आपको उस लोन पर कोई भी ब्याज (intrest) नहीं देना होता है आपको वह phone pe loan free मिलता है। परंतु रहे सब लोन पर लागू नहीं होता रहे ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही रहता है ।
PhonePe Loan Documents कौन – कौन से लगेंगे? Money view se loan kaise le
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सीवर स्कोर की फोटो कॉपी (700+ स्कोर होना आवश्यक है)
Phonepe se loan kaise leta hai ? Phone pe se loan kaise le ?
- Phone pe loan लेने के लिए आपको सब से पहले उपर दिए गए लिंक से फोन पे और money view app डाउनलोड कर लेना है अगर आपके मोबाइल में फोन पे एप डाउनलोड नहीं है तो ।
- फोन पे डाउनलोड हो जाने के बाद उस पर अपना अकाउंट बना ले जो की काफी आसान है इसमें बस आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालने होते है।
- अकाउंट बन जाने के बाद अपनी Kyc पूरी कर ले इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
- इसके बाद आप बैंक के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना बैंक सेलेक्ट करे और अपने फोन पे अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ ले।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर Money view app download करना होगा और जिस मोबाइल नंबर से फोन पे पर अकाउंट बनाया है उसी नंबर से money view app पर भी अकाउंट बना ले।
- इसके बाद आपको money view app पर अकाउंट बना लेना है और उसमे अपने डाउक्यूमेट्स अपलोड कर देने है जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड इतना करने के बाद आपको 30,000 तक का लोन मिल सकता है।
- अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आएगी और नीचे Continue के बटन पर क्लिक कर देना है और लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगे।
Kya phone pe se loan lena safe hai ?
Kya Phone pe se loan lena safe hai ? इस समय काफी mobile loan app हैं जिन से लोन लेना काफी लोगो को भरी पड़ गया है ऐसे में सवाल आता है क्या फोन पे से लोन लेना सुरक्षित है ? तो आपको बता दे फोन पे काफी बड़ी कम्पनी है और रहे Flipkart के साथ मिल कर लोन देती है भारत में लाखो लोग फोन पे का इस्तमाल करते है और हर दिन फोन पे के जरिए पूरे भारत में करोड़ों रुपयों का लेन देन होता है। फोन पे एक विश्वसनीय एप है इस से लोन लेना सुरक्षित है। परंतु फोन पे दूसरी कंपनियों और बैंक के साथ मिल कर लोन देता है तो लोन लेने से पहले आप उनके बारे में अच्छे से जान ले।
Money view se loan lene par monthly kitna intrest dena pdta hai ? Money view app लोन पर कितना ब्याज लगता है
अगर आप मनी व्यू एप से लोन लेते है तो आपको हर महीने 2–2.3% का ब्याज देना पड़ता है जो सालाना कुछ 25% तक होता है।
Final Words
इस ब्लॉग में हमने बताया है की phone pe loan kaise milta hai / phone pe loan kaise le और इसके साथ हमने money view app के बारे में भी बताया है जो आपको कम समय में लोन देती है। इस ब्लॉग का मकसद आपको लोन लेने की जानकारी देना था हम आपको लोन लेने की सलाह नहीं देते है और अगर आप लोन लेना चाहते ही तो रहे आपकी जिमेदारी होगी।
1 thought on “फोन पे से लोन कैसे लेते है ? Phone pe se loan kaise le in hindi”